IBPS RRB Recruitment For Notification 9000 Posts: आईबीपीएस आरआरबी ने ऑफिस असिस्टेंट ऑफिसर स्केल I,II,III पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

IBPS RRB Recruitment 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने विभिन्न 9000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया 

आईबीपीएस के द्वारा इस महीने की बहुत ही शानदार और बड़ी भर्ती निकल के आई है. इस भर्ती में ऑफिस असिस्टेंट ऑफिशियल स्केल लॉ ऑफिसर आईटी ऑफिसर अलग-अलग विभिन्न प्रकार के पद शामिल किए गए हैं

आईबीपीएस आरआरबी ने विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में 9000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म मांगे गए हैं. इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन आवेदन 7 जून से 27 जून 2024 तक भरे जाएंगे

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती आयु सीमा

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन के द्वारा इस भर्ती में पदों के अनुसार अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है. ऑफिशियल स्केल असिस्टेंट मैनेजर के लिए 18 से 30 वर्ष और ऑफिसर अस्सिटेंट क्लर्क के लिए 18 से 28 वर्ष ऑफिसर स्केल II के लिए 21 से 32 वर्ष और ऑफिसर स्केल III के लिए 21 से 40 वर्ष इस भर्ती में आयु की गणना 1 जून 2023 को आधार मानकर की जाएगी

IBPS RRB Vacancy Details 

PostsVacancies
Office Assistants (Multipurpose)5585
Officer Scale I3499
Officer Scale-II (Agriculture Officer)70
Officer Scale-II (Law)30
Officer Scale-II (CA)60
Officer Scale-II (IT)94
Officer Scale-II (General Banking Officer)496
Officer Scale-II (Marketing Officer)11
Officer Scale-II (Treasury Manager)21
Officer Scale III129
Total Vacancies9995

आईबीपीएस भर्ती 2024 आवेदन फ़ीस

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटिगरी के अनुसार रखा गया है जिसमें जनरल कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपए रखे गए. 

जबकि SC ST PWD के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए रखे गए हैं आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम करना होगा.

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता विभिन्न पदों के अनुसार अलग अलग रखी गई है योग्यता की जानकारी के बारे में नीचे देखें

Post NameQualification/ Eligibility
Office AssistantGraduate
Officer Scale-I (AM)Graduate
General Banking Officer (Manager) Scale-IIGraduate with 50% Marks + 2 Year Exp
IT Officer Scale-IIBachelor’s Degree in ECE / CS/ IT with 50% Minimum Marks and 1 Year Exp
CA Officer Scale-IIC.A + 1 Yr Exp
Law Officer Scale-IILLB with 50% Marks + 2 Yr Exp
Treasury Manager Scale-IICA OR MBA Finance + 1 Yr Exp
Marketing Officer Scale-IIMBA Marketing + 1 Yr Exp
Agriculture Officer Scale-IIDegree in Agriculture/ Horticulture/ Dairy/ Animal / Veterinary Science / Engineering / Pisciculture + 2Yr Exp
Officer Scale III (Senior Manager)Graduate with 50% Marks + 5 Yr Exp

आईबीपीएस आरआरबी सिलेक्शन प्रोसेस

इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की जानकारी इस प्रकार रखी गई है:

  • चरण-1: प्रारंभिक लिखित परीक्षा 
  • चरण-2: मुख्य लिखित परीक्षा 
  • चरण-3: इंटरव्यू 
  • चरण-4: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • चरण-5: मेडिकल एग्जामिनेशन

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 में आवेदन करने से पहले जारी किया गया नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद में नीचे दिए गए चरण से देखकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.

  • चरण-1: सबसे पहले ibps.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • चरण-2: इसके बाद में आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा उसमें मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी है 
  • चरण-3: फिर अपने महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं 
  • चरण-4: इसके बाद में अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना है 
  • चरण-5: फिर इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है

IBPS RRB Recruitment 2024 Important Link

आवेदन फॉर्म: 7 जून से 27 जून 2024 तक 

ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें

FAQs

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

वेबसाइट ibps.in से ऑनलाइन आवेदन करें

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

27 जून  2024

Leave a Comment